NationalNoida

Noida में पुलिसकर्मी बन तजाकिस्तान नागरिकों से ठगे 2 हजार डॉलर

Noida Hindi News: यूपी के नोएडा में पुलिसकर्मि बनकर कुछ बदमाशों ने विदेशी नागरिकों से ठगी कर ली। ये नागरिक नोएडा इलाज कराने के लिए वीजा पर भारत आए हुए हैं।

Spread the love

नोएडा: तजाकिस्तान से इलाज के लिए आए 5 नागरिकों से पुलिसकर्मी बनकर जांच के नाम पर ठगी हुई है। बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और पासपोर्ट-वीजा की जांच करने की बात कहकर रोका। जांच पड़ताल के बाद जब वे चले गए तो पीड़ितों ने देखा कि पर्स में रखे 2 हजार डॉलर गायब थे। तजाकिस्तानी नागरिकों के फैसिलेटर की शिकायत पर सेक्टर-126 पुलिस ने तीन कार सवार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में तजाकिस्तानी नागरिकों के फैसिलेटर/ट्रांसलेटर मोहम्मद महमूद ने बताया कि उनके 5 मुवक्किल नामी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए हैं और एक होटल में ठहरे हुए हैं। डॉक्टर को दिखाने के बाद पांचों जब अस्पताल से सेक्टर-135 और सेक्टर-168 जा रहे थे, तभी नोएडा एक्सटेंशन जाने वाली रोड पर एक कार उनके सामने आकर रुकी, जिस पर तीन लोग सवार थे। इन तीनों ने खुद को अधिकारी बताकर वीजा और पासपोर्ट चेक कराने को कहा।

पांचों ने अपना पर्स निकालकर तीनों को चेक करने के लिए दे दिया। दस्तावेज चेक करने के बाद बदमाशों ने वीजा और पासपोर्ट को सही बताते हुए चले गए। थोड़ी देर बाद जब विदेशी नागरिकों ने अपना पर्स खंगाला जो उसमें रखे डॉलर गायब थे। पर्स में सिर्फ भारतीय रूपये बचे हुए थे। एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button