Nationalदेशब्रेकिंग न्यूज़

सोने के फूलदान, 10 लाख रोज किराया… दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडन, वह ‘मौर्या’ गजब है!

राजधानी दिल्ली में अगले महीने जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जिस सुइट में रुकेंगे उसमें क्या-क्या खास होने वाला है। उसकी जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।

Spread the love

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है।

इस खास सुइट में रुकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति!

वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने-चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जिस शाही सुइट में बाइडेन ठहरेंगे, इसका हर दिन का चार्ज आठ से दस लाख रुपये है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।
खाने-पीने के लिए देश के बेस्ट शेफ का यहां इंतजाम किया गया है। जो अमेरिकी राष्ट्रपति के टेस्ट के मुताबिक लजीज खाना तैयार करेंगे। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि बाइडेन का निजी शेफ भी उनके साथ यहां उपलब्ध होगा। लेकिन, होटल मैनेजमेंट अपने स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने-पीने के लिए खास इंतजाम कर रहा है। जिसमें खासतौर से बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी की जा रही है।
बाहर पुलिस अंदर सीक्रेट एजेंट!

सूत्रों ने बताया कि वैसे तो अमेरिका के सीक्रेट एजेंटों ने यहां होटल में आना-जाना शुरू कर दिया है। लेकिन सीआईए और एफबीआई होटल को एक सितंबर से अपने कब्जे में लेना शुरू कर देगी। 3-4 सितंबर से होटल पूरी तरह से अमेरिकी एजेंटों के हाथों में होगा। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी की पहली लेयर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होगी। पूरे होटल में अमेरिकी सर्विस के एजेंट फैले होंगे। दिल्ली पुलिस बाहर की तरफ से मोर्चा संभालेगी।

G-20 के लिए दुल्‍हन की तरह सजी, इतनी सुंदर नई दिल्‍ली पहले देखी थी कभी आपने?
  • -

     

    जी-20 समिट को लेकर पूरी दिल्‍ली को नया रंगरूप दिया जा रहा है। सड़कों से लेकर चौराहों तक को सजाया जा रहा है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि यहां आएंगे, दिल्‍ली उनपर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।

  • g-20-

     

    जी-20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन 8-10 सितंबर के बीच प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में होगा। इसके बाद बड़ा सा गेट मेहमानों का स्वागत करेगा।

  • -g-20-

     

    प्रगति मैदान टनल पर जी-20 का लोगो लगाया गया है। रात को लाइटिंग और ट्रैफिक की रोशनी के बीच यह जगह बहुत सुंदर नजर आती है।

  • g-20-

     

    यमुना किनारे बांसेरा पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन लगाए गए हैं। इनमें कमल के फूल की तरह सुंदर पैटर्न नजर आते हैं और इसमें G20 का लोगो भी नजर आता है।

  • -

     

    तीन मूर्ति के गोल चक्कर के पास इस तरह से लाइटें लगाई गई हैं कि पूरा इलाका चमक उठता है।

  • pm-

     

    7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के पास लगाए गए फव्वारे भी तिरंगे की झलक दिखा रहे हैं।

  • -

     

    दिल्‍ली के ऐतिहासिक खूनी दरवाजा का लुक भी बदल गया है। यहां नई लाइटें लगाई गई हैं जो गेट के लुक को निखार रही हैं।

itc maurya inside Photos

होटल ने नई बुकिंग लेनी की बंद!
मौर्या में पहले भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष स्टे कर चुके हैं। होटल ने पहले से ही जी20 सम्मेलन के दौरान गेस्ट की नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है। जो गेस्ट होटल में ठहरे हुए भी थे। उन्हें भी इस वीआईपी प्रोग्राम के बारे में पहले ही बता दिया गया था।

ताज में रूकेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग!
होटल मौर्या के पास वाले होटल ताज में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्टे करेंगे। इनके लिए भी होटल ताज खाने-पीने की शानदार तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि जी20 में आने वाले तमाम राष्ट्राध्यक्षों की पसंद और स्वाद के हिसाब से खाने की तैयारी की ही जा रही है। साथ ही भारतीय व्यंजनों को भी यहां परोसा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button