Ghaziabad

गंदे पानी पर फूटा लोगों का गुस्सा, किया प्रदर्शन

Spread the love

ग़ाज़ियाबाद:  साहिबाबाद लोनी-भोपुरा रोड पर कोयल एंक्लेव स्थित एंड्रोमेडा प्लेनेट वन सोसायटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का दावा है कि सोसायटी में 800 से 3000 टीडीएस के पानी की आपूर्ति हो रही है। रोजमर्रा के काम में फ्लैट के लोग इतने टीडीएस पानी का उपयोग नहीं कर रहे है। आरोप है कि जिन लोगाें ने मानक से ज्यादा वाले टीडीएस के पानी का इस्तेमाल किया तो उनके बर्तन व अन्य सामान खराब हो गए हैं।

सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। लोकसभा चुनाव के दिन भी मोटर खराब होने से लोगों को पानी नहीं मिल पाया था। इसके बाद जब मोटर सही हुई तो भी लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी ने बताया कि सोसायटी के 270 फ्लैट के लिए एक मोटर लगी हुई है। रोजाना पानी का टीडीएस जांच में 1500 से ज्यादा रहता है। मजबूरी में लोग बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। इससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जीडीए के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है। अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अभय कुमार, विजेंद्र सिंह, उमेश जैन, संध्या जैन, अनीता शर्मा, संगीता सिंह, राजेंद्र शर्मा, डीके शर्मा, सुलोचना नौटियाल मौजूद रहे।
गंदा पानी पीकर लोग हो रहे बीमार
नरेश तोमर का आरोप है कि दूषित पानी पीकर लोग बीमार हो रहे है। लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त, डायरिया सहित अन्य बीमारियों की शिकायत मिल रही हैं। किसी को स्किन एलर्जी तो किसी के बाल टूटने की समस्या हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के कई लोगों ने आसपास के डॉक्टर से उपचार कराया। लोगों का कहना है कि सोसायटी में सीवर लाइन नहीं है। पानी और सीवर टैंक आसपास है, जिससे लोग दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे है।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोगों को मिला गंदा पानी
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के 10 हजार लोगों को चौथे दिन रविवार को भी गंदा पानी मिला। लोग बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतीश ने बताया कि बृहस्पतिवार से ट्यूबवेल खराब होने की वजह से लोगों के घरों में पानी नहीं मिल रहा था। जीडीए एक टैंकर पानी भेजकर खानापूर्ति कर रहा था। उन्होंने बताया कि जीडीए के कर्मचारियों द्वारा ट्यूबवेल ठीक कर दिया गया। अभी गंदा पानी आ रहा है। सोमवार से लोगों को साफ पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button